ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुण्डलू में व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर विषय की शिक्षा प्रदान की जा रही है। इस विषयों में शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों को इंडस्ट्रीज और अन्य तकनीकी संस्थाओं में विजिट करा कर ऑन जॉब ट्रेनिंग का प्रावधान सुनिश्चित किया है।
पाठशाला के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने विद्यालय के 26 छात्रों को हरी झंडी दिखाकर गवर्नमेंट मॉडल आईटीआई नालागढ़ में एक दिवसीय प्रशिक्षण के लिए रवाना किया और छात्रों से अनुशासन, नवाचार और व्यवसायिक शिक्षा के महत्व को सीखने और जानने का आग्रह किया। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में वोकेशनल ट्रेनर रविंद्र कुमार छात्रों के साथ रहे। गवर्मेंट मॉडल आईटीआई नालागढ़ मे इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की हेड उषा और रंजीत कौर ने बच्चो को इलेक्ट्रोनिक उपकरण संबंधी जानकारी प्रदान करवाई और बताया की इस प्रोग्राम से बच्चो के अंदर पढ़ाई के साथ साथ हुनर की पहचान हो रही है।
स्कूल प्रधानाचार्य पंकज शर्मा और स्कूल कॉर्डिनेटर सुनील कुमार ने बताया की यह बच्चो के लिए सरकार द्वारा चलाया गया बहुत अच्छा प्रोग्राम है ।