ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंडी अर्की में प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में व्यवसायिक शिक्षा के तहत टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी ट्रेड के अंतर्गत तीन इंडस्ट्री विजिट करवाई गई।
इसमें विद्यार्थियों को ग्रैंड वेलकम होटल शिमला ले जाया गया।यहां छात्र-छात्राओं ने होटल के सभी विभागों में विभिन्न क्रियाकलापों को प्रत्यक्ष रूप से देखा तथा इस क्षेत्र की कार्यप्रणाली को समझा।होटल प्रबंधक विनय शर्मा और उनके स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई।इसके अलावा विद्यार्थियों ने इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कुफरी शिमला का दौरा किया।वहां के प्रधानाचार्य मुकुल डिमरी,विभाग अध्यक्ष संजीव पुरी,यथार्थ चौहान और समस्त सटाफ द्वारा विद्यार्थियों को होटल मैनेजमेंट को व्यवसाय के रूप में अपनाने के लाभ बताए गए।
टूरिज्म विषय के विद्यार्थियों को एयरपोर्ट जुब्बारहट्टी शिमला का दौरा करवाया गया।वहां विद्यार्थियों को एयरपोर्ट के संचालन के बारे में जानकारी दी गई।विद्यार्थियों ने हवाई जहाज एटीआर-42/600 और पवन हंस हेलीकॉप्टर की उड़ान देखी।ताशी वानगेल एएम (एटीसी) द्वारा विद्यार्थियों को एयरपोर्ट के विषय में बताया गया।इसमें 57 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।इस अवसर पर प्रवक्ता कुमारी अमिता कौशल,टूरिज्म विषय की अध्यापिका कुमारी रिया शर्मा एवं टीजीटी अर्चना कुमारी विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहे।