ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :-उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंडी(अर्की) में प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में वोकेशनल एजुकेशन के अंतर्गत नवी से 12वीं तक की कक्षाओं के 57 छात्र छात्राओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण में पर्यटन विषय की शिक्षिका रेहा शर्मा के मार्गदर्शन में होटल पैलेस व्यू अर्की में कक्षा दसवीं और 12वीं के 23 विद्यार्थियों ने और बाघल होटल दाडलाघाट में कक्षा नवी और 11वीं के 34 विद्यार्थियों को वहां के स्टाफ सदस्यों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

होटल पैलेस व्यू अर्की में अनुज गुप्ता एवं वहां के स्टाफ सदस्यों द्वारा एवं बाघल होटल दाडलघाट में अमर दास एवं वहां के स्टाफ सदस्यों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को होटल के विभिन्न क्रियाकलापों के बारे में जानकारी प्रदान की।प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने विद्यार्थियों के सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस प्रशिक्षण में बच्चों के साथ पर्यटन विषय की अध्यापिका रेहा शर्मा तथा उनके सहयोग के लिए प्रवक्ता अर्थशास्त्र अमिता कौशल,प्रवक्ता संस्कृत नीलम कुमारी एवं टीजीटी आर्ट्स अर्चना कुमारी उक्त प्रशिक्षण स्थानों पर उपस्थित रहे।


