ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा ग्राम पंचायत बठमाणा (जाबरी) के अंतर्गत गांव धलाया में प्रत्येक सोमवार तथा मंगलवार को सामुदायिक कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। यह कक्षाएं 3-10 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए लगाई जा रही है।
इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों का शारीरिक, मानसिक भावनात्मक व बौद्धिक विकास करना है।
संस्था के कम्युनिटी इंस्ट्रक्टर मोबिलाइज़र हरीश कुमार ने बताया कि शीतकालीन पाठशालाओं में इन दिनों बच्चों को अवकाश रहता है।
बच्चे पढ़ाई से जुड़े रहें इसके लिए प्रथम एजुकेशन द्वारा सप्ताह में दो बार सामुदायिक कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन कक्षाओं में बच्चों को वर्कशीट की सहायता से भी कार्य करवाया जाता है जिसमें पेंटिंग, अक्षर-पहचान, सामान्य गणना आदि सिखाया जाता है।
प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा हर सप्ताह में क्रमशः दो-२ दिन धलाया, जाबरी तथा धामी में सामुदायिक कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।