ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज :- उपमंडल अर्की की ग्राम पंचयात सरयांज में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जागरूकता अभियान के तहत पांच दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को कृषि व पशुपाल बारे जानकारियां प्रदान की जा रही है।
वीरवार को क़ृषि व पशु सखी मीरा ने लोगों को जैविक खेती के लिए जागरूक किया ताकि भूमि की उर्वरक क्षमता लम्बे समय तक बनी रहे और उत्पादन क्षमता भी वृद्धि हो सके। शिविर में लोगों को स्थानीय गोबर की खाद व हरी खाद उपयोग में लाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।
जिससे की पर्यावरण सरक्षण भी होगा और बिमारियों से भी बच्चे रहेंगे | पशु व क़ृषि सखी द्वारा पशुओं की बीमारियों के बारे में भी अवगत करवाया गया और बीमारियों की रोकथाम के लिए घरेलु उपचार भी लोगों को बातये जा रहे है | इस अवसर पर ग्राम पंचायत के स्वयं सहायता समूह, सीआरपी चंपा व स्थानीय गांव की महिलाएं भी उपस्थित रही।