ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- राष्ट्रीय कलामंच के माध्यम से दाड़लाघाट में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई। इस दौरान एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें अर्थशास्त्र के प्रवक्ता राजेन्द्र वर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जी की जीवनगाथा से अवगत करवाया।
इस दौरान इस कार्यक्रम में पेंटिंग, भाषण और स्लोगन प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। जिसमें पेंटिंग में भुवनेश्वर वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में वैशाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और स्लोगन प्रतियोगिता में पूजा ने प्रथम स्थान हासिल किया।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय कलामंच की जिला संयोजिका अंकिता ,तहसील संयोजिका सुकन्या, जिला एसएफएस संयोजक सन्नी राजपूत ,इकाई अध्यक्ष सचिन, इकाई सचिव लक्ष्य, भवानी, सूर्यांश, अलीशा, आयुष व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।