ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रतन सिंह पाल ने दाड़लाघाट विकास खण्ड कार्यालय को बंद करनी की अधिसूचना पर कड़ा विरोध करते हुऐ कहा कि जनविरोधी सरकार का नववर्ष पर एक और तोहफा अर्की विधानसभा क्षेत्र की जनता को नववर्ष की पूर्व संध्या पर दिया गया है। कांग्रेस सरकार ने अर्की विधानसभा के दाड़लाघाट खंड विकास कार्यालय को डी नोटिफाई करना न्याय संगत नहीं है और यह एक दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है।
उन्होनें कहा कि मैं यह कहना चाहता हुँ कि इस विधानसभा क्षेत्र ने आजादी के 75 वर्षों पश्चात् विकास की असली परिभाषा को जाना था परन्तु मुझे खेद के साथ अब कहना पड़ रहा है कि सरकार ने इस क्षेत्र की जायज जरूरतों को भी नजरंदाज कर दिया है। साथ ही साथ उन्होनें कहा कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र के विधायक से भी पूछना चाहता हुँ कि आप कांग्रेस के इस कुकृत्य के पक्ष में हैं या विरोध में? उन्होनें खण्ड विकास कार्यालय को बंद करने का विरोध करते हुऐ कड़ी चेतावनी में कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ अब सहन नहीं किया जाऐगा।
अब क्षेत्र के हक के लिए सड़को पर भी उतरा जाऐगा और कोर्ट में भी क्षेत्र के विकास को लेकर लड़ाई लड़ी जाऐगी । रतन सिंह पाल ने कहा कि दाड़लाघाट व आस पास की जनता की मांग को ध्यान में रखते हुऐ जयराम सरकार ने दाड़लाघाट में खण्ड विकास कार्यालय को खोला था परंतु काग्रेंस सरकार बदले की भावना से काम कर रहीं है जहां सरकार को अर्की में नए कार्यालयों को खोलना चाहिऐ था वहीं कांग्रेस सरकार दिऐ गऐ पुराने कार्यालयों को बंद करने में लगी हुई है और काग्रेंस विधायक मूक दर्शक बने हुए हैं ।