ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- राजकीय विद्यालय बथालंग के 10वीं 11वीं 12वीं के छात्र बीते दिनों 22 दिसंबर से शैक्षणिक भ्रमण पर पंजाब गए इन छात्रों ने साइंस सिटी कपूरथला में विज्ञान से संबंधित ऐतिहासिक जानकारियां एवं विज्ञान की रोचक गतिविधियों को नजदीक से जाना तथा वहां बने म्यूजियम से वैज्ञानिक आविष्कारों को देखा।
इसके बाद यह बच्चे अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर एवं जलियांवाला बाग देखने गए गुरु गोविंद सिंह के संपूर्ण परिवार का बलिदान इन्हीं दिनों हुआ था।
ऐसे अवसर पर स्वर्ण मंदिर एवं अन्य म्यूजियम में उससे संबंधित इतिहास को साक्षात्कार करने का शुभ अवसर इन्हें प्राप्त हुआ इससे बच्चे अत्यंत उत्साहित थे।
जलियांवाला बाग में पुस्तकों में पढ़े जाने वाली घटना को उन्होंने प्रत्यक्ष अनुभव किया।
इसके उपरांत पंजाब वॉर मेमोरियल में पंजाब प्रांत के समस्त योद्धाओं की वीर गाथा को भी जाना बाघा बॉर्डर में रिट्रीट सेरेमनी का अनुभव इन छात्रों के लिए अविस्मरणीय रहा। शुक्रवार को यह छात्र बाघा बॉर्डर पहुंचे थे ।उस दिन वहां महिलाओं के लिए प्रमुख दिन था बथालंग की छात्राओं ने बाघा सीमा पर अपने नृत्य की विशेष प्रस्तुति भी दी ।
इस में बथालंग विद्यालय का नेतृत्व उस दिन की रिट्रीट सेरेमनी में होना बच्चियों के जीवन भर के लिए अविस्मरणीय पल बना सभी बच्चों ने इस ऐतिहासिक भ्रमण के संयोजन के लिए प्रधानाचार्य संजीव गुप्ता का तहे दिल से आभार व्यक्त किया। उनके साथ समस्त शिक्षकों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने संपूर्ण शैक्षणिक भ्रमण में उनकी देखभाल की।