ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) को लागू करने में प्रथम स्थान हासिल करने और आईसीजेएस (इंटर ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम) के क्रियान्वयन में तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने के लिए राज्य पुलिस को बधाई दी।
पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने आज नई दिल्ली में राज्यपाल से भेंट की और उन्हें राज्य द्वारा जीते गए पुरस्कारों से अवगत कराया।
राज्यपाल ने कहा कि सीसीटीएनएस पुलिस की कार्यप्रणाली की रीढ़ है और अपराध नियंत्रण के लिए आवश्यक है।