ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- कुनिहार के तालाब मन्दिर सभागार में एकल नारी शक्ति संगठन कुनिहार ब्लॉक द्वारा 14 दिसम्बर बुधवार को महिलाओं के लिए एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यकर्ता संगठन कुनिहार ब्लॉक मोनिका ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में महिलाओं को स्वास्थ्य,कृषि,पशुपालन व अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा महिलाओं से सम्बन्धी सरकारी योजनाओं व अधिकारों बारे विस्तृत जानकारी दी जाएगी।


मोनिका ने बताया कि यह शिविर सुबह 11 बजे आरम्भ हो जाएगा । सभी महिलाओं से इस शिविर में आकर इसका लाभ उठाने की अपील की है। शिविर में बी डी ओ कुनिहार तारा शर्मा व संगठन की कॉर्डिनेटर निर्मल चन्देल विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे।


