ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज :- राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया।इसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने की।सड़क सुरक्षा नियमों व कानूनों के बारे में प्रवक्ता इंग्लिश अनीता कौंडल द्वारा बच्चों को सड़क अधिनियम,सड़क सुरक्षा का ध्यान रखने तथा प्रत्येक को ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि पैदल यात्रा करते समय जल्दबाजी या असावधानी ना बरतें।किसी नशे की स्थिति में सड़क पर वाहन ना चलाएं।

वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें।बिना लाइसेंस के कोई भी वाहन ना चलाएं।हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं।चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का इस्तेमाल करे।बसों में सावधानीपूर्वक चढ़ें तथा उतरे।

बस में या किसी अन्य चार पहिया वाहन में यात्रा करते समय हाथ,बाजू तथा गर्दन बाहर ना निकालें आदि विभिन्न सड़क तथा ट्रैफिक नियमों का ज्ञान बच्चों को विस्तार पूर्वक प्रदान किया गया।

इस दौरान सभी बच्चों को सड़क सुरक्षा से संबधित शपथ प्रवक्ता इंग्लिश अनीता कौंडल के द्वारा दिलाई गई।

इस अवसर पर महेंद्र पाल कौंडल,जय प्रकाश मिश्रा,राकेश शर्मा,सुरेंद्र सिंह,नीरज बंसल,मदन लाल,विनोद कुमार,नीलम शुक्ला,सुषमा देवी,सुदेश कुमारी,पूनम कुमारी,जागृति कपिल,वीणा कुमारी,रंजना कुमारी,सुमन,संतोष बट्टू,अनीता कौंडल,रेणुका,अंजना कुमारी,अनिता देवी,किरण बाला,संतोष कुमारी,मंजू कुमारी मौजूद रहे।


