ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंधन में दिवाली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर स्कूल के छठी से लेकर 12वीं तक के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों को अलग-अलग टीमों में विभाजित कर यह प्रतियोगिता करवाई गई प्रतियोगिता का आयोजन उमा ठाकुर और शाक्षी कोंडल ने सभी अध्यापकों के सहयोग से किया।

यह प्रतियोगिता अलग-अलग जूनियर और सीनियर वर्ग में करवाई गई जूनियर वर्ग में स्मृति और इशिका ने पहला स्थान, नकुल और भवानी दूसरे स्थान पर, पूर्वी और दीक्षा तीसरे स्थान पर रहे। वहीं सीनियर वर्ग में स्नेहा और प्रेरणा ने पहला स्थान, दीप्ति जी और प्रांजल ने दूसरा स्थान तथा उमा और गरिमा ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंत में प्रधानाचार्य भीमा वर्मा ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी।




