ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- पूर्व कैबिनेट मंत्री व अर्की के कदावर नेता रहे स्वर्गीय नगीन चंद पाल के पौत्र शीतल पाल ने आज भाजपा को अलविदा कह कर कांग्रेस का दामन थाम लिया।

कांग्रेस का दामन थामने के बाद शीतल पाल ने कहा कि उन्होंने भाजपा को बड़ी नजदीक से देखा है इसमें उन्होंने देखा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है और कांग्रेस जो बोलती है वो करती है।

आपको बता दे कि शीतल पाल के दादा स्वर्गीय नगीन चंद पाल भाजपा में राजस्व व लोक निर्माण मंत्री थे व अब उनकी बुआ आशा परिहार भी जिला परिषद सदस्य है।
शीतल पाल की कांग्रेस में एंट्री ने साफ संकेत दे दिए है कि वो आने वाले दिनों में भी भाजपा के किले में किलेबंदी करने में कोई कसर नही छोड़ेंगे।




