ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- ब्लॉक कांग्रेस अर्की की मासिक बैठक लोकनिर्माण विभाग अर्की के विश्राम गृह में ब्लाक कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में अर्की के विधायक संजय अवस्थी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

इस बैठक में अर्की विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पंचायत प्रतिनिधियों, प्रधान, उप प्रधान, वार्ड सदस्यों ,बीडीसी सदस्यों ने भाग लिया तथा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपने सुझाव ब्लाक कांग्रेस कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किए।

बैठक में सतीश कश्यप ने कहा कि बुथ स्तर पर पंचायत क्रमानुसार मंडल के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष,महासचिव सचिव की जो टीम बनाई गई है वह अपने क्षेत्रों में प्रचार प्रसार के निर्देश जारी किए ।
विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि विधायक निधि से सभी पंचायतों में विकास कार्य किया गया है ।इसके अतिरिक्त माइनिंग फंड से भी अर्की में 25 करोड़ रुपए की योजनाएं शुरू की है ,परन्तु अर्की में भाजपा की जयराम सरकार ने सौतेला व्यवहार किया तथा भाजपा के स्थानीय नेता ने केवल अपना और अपनो का ही विकास करवाया।

विधायक ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दिये गये नारे मेरा बुथ सबसे मजबूत नारे का समर्थन किया । विधायक ने कांग्रेस के दस संकल्प तथा कांग्रेस सरकार की धन लक्ष्मी योजना के अंतर्गत महिलाऐ 18 से 60 वर्ष की महिलाओं को 1500 रुपए पैशन योजना की जानकारी दी विधायक ने कहा की अर्की के विभिन्न बसों के रूटो को बंद किया गया सरकार से आग्रह के बाद भी रुट बहाल नहीं किए तथा इसके विपरित जाकर अर्की की बसों को भाजपा की रैलियों में भेजा गया।

जिससे आम जनमानस को परेशानियां बढ़ी ।विधायक ने दाडलाघाट, जयनगर कालेजों के भवनों के निर्माण को भाजपा सरकार द्वारा रोके रखने पर भी असंतोष जताया तथा सरकारी स्कूलों,कालेजों में अध्यापक और प्रवक्ताओं के पद खाली पद होने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है पर भाजपा सरकार इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है ।


इस बैठक में महिला कांग्रेस की अध्यक्षा विमला ठाकुर, पूर्व शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन अमर चंद पाल, पूर्व बीडीसी उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर, एसटी एससी विभाग के अध्यक्ष सीडी बंसल ,ब्लाक कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर, महासचिव कमलेश शर्मा, महासचिव, सीमा शर्मा, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष रमेश ठाकुर,ब्लाक कांग्रेस के खंचाची रोशन वर्मा, हिमाचल युवा कांग्रेस के सचिव भीम ठाकुर,सोशल मीडिया के अध्यक्ष रोशन ठाकुर,परिवहन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राकेश ठाकुर, पूर्व ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष गीताराम कौशल, दौलतराम प्रधान ग्राम पंचायत मान , सनयाडी मोड के प्रधान शंकर ,सेवडा चंडी के प्रधान तुलसी शर्मा , समोग पंचायत शकुन्तला कमलेश ठाकुर, पूर्व प्रधान प्यारे लाल भूमति, पूर्व प्रधान राजेंद्र ठाकुर ग्राम पंचायत कशलोग ,युवराज , दलीप नरेश महिला शक्ति देवकली गौतम, आदि सदस्यों ने भाग लिया


