ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज :- पंजाब एंड सिंध बैंक भूमती द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का क्लेम 15 दिन के समय में सेटल करवाया गया ।

जिसमें 2 लाख रुपए राशि थी । यह क्लेम स्वर्गीय मनोरमा शर्मा धर्मपत्नी स्वर्गीय मदनलाल गांव भूमती, डा भूमती तहसील अर्की जिला सोलन हिमाचल प्रदेश में उनके पुत्र कुणाल शर्मा को सौंपा गया ।

बता दें कि स्वर्गीय मनोरमा शर्मा का बचत खाता पंजाब एंड सिंध बैंक भूमती में चल रहा था । जिसमें कि उन्होंने यह योजना अपने बचत खाते में करवाई थी । एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पंजाब एंड सिंध बैंक भूमती शाखा के प्रबंधक अजय कुमार ने लोगों से आवाहन किया है कि इस तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया जाए । उन्होंने बताया कि पहले भी पंजाब एंड सिंध बैंक भूमती ने इस तरह के (पीएमजेजेबीवाई और पीएमएसबीवाई) के अंतर्गत बहुत सारे क्लेम सेटल किए हैं ।




