ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवगांव के प्रांगण में चल रही। अर्की खंड की अंडर-19 छात्र वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया।समारोह के मुख्य अतिथि उपनिदेशक उच्च शिक्षा सोलन जगदीश चन्द नेगी रहे।इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य रति राम बंसल ने मुख्यातिथि को शाल ओर टोपी पहनाकर स्वागत किया।साथ में विशेष अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य बवासी सुधीर शर्मा ने शिरकत की।
खेल प्रभारी महेन्द्र राठौर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न पांच प्रकार के खेलों कबड्डी,खोखो,बैडमिंटन, वालीबाल और कुश्तियों का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में अर्की खंड के 32 स्कूलों के करीब 480 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।मुख्य अतिथि उपनिदेशक उच्च शिक्षा सोलन जगदीश चन्द नेगी ने नवगांव में 32 विद्यालयों के लिये आयोजित अंडर 19 छात्र खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि खेलों में भी बहुत उज्ज्वल भविष्य है।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों का चयन उनकी प्रतिभा के आधार पर हो रहा है।जिससे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।उन्होंने विजेता खिलाड़ियो को पुरस्कृत किया।
वालीबाल प्रतियोगिता में नवगांव स्कूल विजेता,जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांझू उपविजेता रहा।इसके अलावा कबड्डी में रावमापा मांझू विजेता व चंडी अर्की उपविजेता रहा,खो-खो प्रतियोगिता में एनपीएस धुन्दन विजेता व रावमापा धुन्दन उपविजेता रहा।बैडमिंटन में बीएल कुनिहार विजेता और रावमापा बनी मटेरनी उपविजेता रहा।इसके अलावा नवगांव स्कूल ने ऑल राउंड विजेता की ट्रॉफी हासिल की,जबकि मार्च पास्ट की ट्रॉफी रावमापा नवगांव विजेता और रावमापा धुन्दन उपविजेता रहा।रेस्लिंग के विजेता रावमापा धुन्दन व उपविजेता रावमापा दाड़ला रहा।
इस अवसर पर उपनिदेशक उच्च शिक्षा सोलन जगदीश चन्द नेगी,प्रधानाचार्य बवासी सुधीर शर्मा,पर्यवेक्षक राज कुमार गौतम,आयोजक सचिव रति राम बंसल,खेल प्रभारी महेन्द्र राठौर,प्रधान नवगांव कृष्ण देव गौतम,बीडीसी सदस्य रक्षा ठाकुर,एसएमसी अध्यक्ष सुमन गौतम,पूर्व एसएमसी अध्यक्ष मनोहर शर्मा,पूर्व उपप्रधान राजेश गुप्ता,पूर्व प्रधान सन्याड़ी जीत राम ठाकुर,रवि,पंकज,सचिन,राजेश,धर्मपाल शुक्ला,भीम सिंह ठाकुर,अमर देव शर्मा,महेन्द्र कौंडल,प्रदीप चंदेल,धनी राम रघुवंशी सहित अन्य मौजूद रहे।