ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) आजादी के अमृत महोत्सव की बेला में राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बडोग में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों सहित अंबुजा में कार्यरत नागेन्द्र गाँधी मुख्यातिथि रहे।जबकि पूर्व स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अमर चंद विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।सर्व प्रथम नागेन्द्र गांधी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय प्रतीक को अपनी सलामी दी।
स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न संस्कृतिक गतिविधियों को प्रस्तुत कर वातावरण को राष्ट्रीय भाव से मंत्र मुग्ध कर दिया।पूर्व सैनिक बृज मोहन ने सेना में सेवा काल के अनुभव साँझा किए।अमर चंद ने भारत का सूक्ष्म इतिहास अपने संबोधन में रखा।
विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता सेनानियों के चरित्र को उनकी भेष भूषा मे प्रस्तुति दी जिसकी सभी ने सराहना की।
मुख्य अतिथि नागेंद्र गांधी ने अपने संबोधन में बच्चों को राष्ट्र भक्ति तथा अपने राष्ट्रीय चरित्र निर्माण की ओर प्रेरित किया।बच्चों से मोबाइल फोन के दुरुपयोग के बारे सचेत कर स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान देने की अपील की।कार्यक्रम के अंत मे मुख्याध्यापक पीसी बट्टू ने सभी अतिथियों के आगमन के लिए कृतज्ञ पूर्ण आभार प्रकट किया तथा आर्थिक प्रोत्साहन के लिए सभी का धन्यवाद किया।इस अवसर पर नरेंद्र कुमार,हेम राज,श्याम लाल,हेम राज,पवना ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया।
