ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसन्तपुर में धुंधन ब्लॉक की तीन दिवसीय अंडर-14 छात्र खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इसके शुभारंभ मौके पर एसडीएम अर्की केशवराम कोली बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । वहीं स्थानीय पंचायत से सम्बंध रखने वाले नायब तहसीलदार कमल ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यातिथि का स्कूल प्रशासन द्वारा शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्यतिथि ने स्कूली बच्चों द्वारा की गई मार्च पास्ट की सलामी ली । उन्होंने अपने सम्बोधन में सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी बेहतर खेल खेलें और अपने विद्यालय का नाम देश व प्रदेश में रोशन करें। उन्होंने सोलन जिला से सम्बंध रखने वाले अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर कल्पना परमार,पूनम परमार का नाम लेते हुए कहा कि इन सभी खिलाड़ियों ने खेलों से अपने जिला का नाम पूरे विश्वभर में रोशन किया है। उन्होंने कहा कि सोलन जिला के ममलीग से सम्बंध रखने वाली एवरेस्ट फतह करने वाली बलजिंद्र कौर का भी युवाओं सहित सभी के लिए एक प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि खेलों से खिलाड़ियों का शारिरिक व मानसिक विकास होता है।
इस खेलकूद प्रतियोगिताओं में 19 विद्यालयों के कुल 250 प्रतिभागी अपनी खेल प्रतिभा दिखाएंगे। जिसमें कब्बडी,खो-खो,वॉलीबाल व बैडमिंटन खेल शामिल है ।
इन टीमों की बीच हुआ मुकाबला…
प्रतियोगिता के पहले दिन राउपा कराडाघाट और राउपा रौड़ी के मध्य वॉलीबॉल का पहला मैच खेला गया, जिसमें कराड़ाघाट विजयी रहा। वहीं कबड्डी का पहला मैच उच्च विद्यालय हनुमान बड़ोग व रावमापा सरयांज के मध्य खेला गया और इसमें हनुमान बड़ोग ने जीत हासिल की। कबड्डी का दूसरा मुकाबला रावमापा सूरजपुर व रावमापा घनागुघाट के मध्य खेला गया, जिसमें घनागुघाट के खिलाड़ियों ने जीत हासिल की। कबड्डी का तीसरा मैच रावमापा बनी मटेरनी और रावमापा मांगल के मध्य खेला गया,इस मैच में मांगल स्कूल के खिलाड़ी विजयी रहे।
बैडमिंटन में तीन मैच खेले गए जिसमे पहला मैच जोबड़ी और सेली के मध्य खेला गया, इसमें जोबड़ी विजयी रहा। दूसरा मैच हनुमान बड़ोग और धुन्धन के मध्य खेला गया जिसमें धुन्धन के खिलाड़ियों ने बाजी मारी। तीसरा मैच घड़याच और सारमा के बीच खेला गया जिसमें सारमा विद्यालय विजयी रहा।
यह लोग रहे मौजूद…. इस अवसर पर पंचायत प्रधान रामचंद ठाकुर, प्रधानाचार्य, रामरत्न ,खेलकूद प्रभारी शीशराम चौहान,एसएमसी प्रधान मीना ठाकुर,भाष्करानंद ठाकुर,संजय पंवर,मेहरचंद,संजीव कुमार,हेमन्त पाठक,नागेश शर्मा, हिमेश शर्मा, लेखराम पंवर, खमेंद्र शर्मा, पुष्पलता, प्रदीप शर्मा,दिनेश कुमार ,दिलेर सिंह,जयप्रकाश ठाकुर सहित बहुत से गणमान्य उपस्थित रहें।