ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) विकास खंड कुनिहार के तहत दो ग्राम पंचायतों के वार्ड मेम्बरों और 15 वार्डों की तीन पंचायतों के बीडीसी सदस्यों के चुनाव बुधवार को सम्पन्न हुए।
ग्राम पंचायत सूरजपुर में दो उम्मीदवार के लिए 122 मत डाले गए जिनमें नरेश कुमार को 65 मत पड़े और रमेश कंवर को 50 मत पड़े सात मत अमान्य घोषत हुए।ग्राम पंचायत कुहर के वार्ड नम्बर तीन कुहर में वार्ड सदस्य के लिए तीन लोगों में मुकाबला था।
कुल 170 मतों में से श्यामलाल को 85,टेकचंद को 65 और ममता को 18 वोट पड़े एक नोटा और एक मत अमान्य घोषित हुआ।पंचायत निरीक्षक रत्न सिंह ने यह जानकारी संझा करते हुए बताया कि 15 वार्डों की 3 पंचायतों में ग्याना,मांगू और संघोई से कुल 6 बीडीसी सदस्यों के चुनावों का परिणाम 12 अगस्त को घोषित होगा।