ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की के चौगान मैदान में पुरुष वर्ग की बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता में शनिवार को एसडीएम अर्की केशव राम कोली ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की । आयोजकों ने मुख्यतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इसके उपरांत उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय कर मैच का शुभारंभ किया ।

मुख्यतिथि केशवराम कोली ने आयोजकों को बास्केटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की खेल प्रतिस्पर्धा में भाग लेने से खिलाड़ियों में मानसिक व शारीरिक विकास होता है । उन्होंने कहा कि खेलों के जरिये खिलाड़ियों में जहां अनुशासन पनपता है वहीं उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का सुअवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखकर खेलों में भाग लेना चाहिए । खेलों के जरिए भी युवा अपना करियर बनाने व देश सेवा में अपनी अहम भूमिका निभा सकते है।

वहीं आज बास्केटबॉल का पहला मैच कपूरथला व रेलवे के मध्य खेला । जिसमें रेलवे का स्कोर 56 व कपूरथला का 24 रहा । रेलवे ने यह मैच 32 अंकों से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया । आयोजक नवीन कुमार ने जानकारी देते हुए कहा इस प्रतियोगिता में प्रदेश सहित बाहरी राज्यो की करीब 20 टीमें भाग ले रही है । कल इस प्रतियोगिता का समापन होगा जिसके मुख्यतिथि अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी होंगे । इस मौके पर कार्तिक,जितेंद्र,कमल किशोर,रोशन,गुलाब सिंह,भीम सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।


