जिला सोलन में 68650 बिजली उपभोक्ताओं को 2.20 करोड़ रुपए की लागत का उपदान प्रदान किया गयाः सुरेश कश्यप
                  आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बिजली महोत्सव कार्यक्रम आयोजित


ब्युरो // दैनिक हिमाचल न्यूज :- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 75 वर्षों में बिजली के क्षेत्र में हासिल उपलब्धियों पर नालागढ़ स्थित ट्रक ओपरेटर यूनियन में आज दूसरा बिजली महोत्सव ‘उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सांसद, शिमला संसदीय क्षेत्र, सुरेश कश्यप ने की।  


सुरेश कश्यप ने कहा कि देश की तरक्की में बिजली/ऊर्जा क्षेत्र का अहम योगदान है, जिसके लिए प्रत्येक नागरिक द्वारा ऊर्जा संरक्षण अत्यंत आवश्यक है।
सांसद ने कहा कि भारत की वर्ष 2014 की उत्पादन क्षमता 2,48,554 मेगावाट थी, जोकि आज बढ़कर 4 लाख मेगावाट हो गई है, जो हमारी मांग से 1.85 लाख मेगावाट अधिक है। भारत अब अपने पड़ोसी देशों को बिजली निर्यात कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज भारत अक्षय ऊर्जा स्रोतों से 1.63 लाख मेगावाट बिजली पैदा कर रहा है।


सुरेश कश्यप ने कहा कि जिला सोलन में अब तक 68650 बिजली उपभोक्ताओं को 2.20 करोड़ रुपए की लागत का उपदान प्रदान किया गया है। देश में वर्ष 2015 में ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति का औसत 12.5 घंटे था जो अब बढ़कर औसतन 22.5 घंटे हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली उपभोक्ता का अधिकार नियम, 2020 बनाया है ताकि बिजली उपभोक्ताओं को सुविधा मिल सके।


सांसद ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड द्वारा 25.74 लाख उपभोक्ताओं को 33,540 ट्रांसफार्मर, 1,05,488 सर्किट किलो मीटर एचटी, ईएचटी तथा एलटी लाईनों के माध्यम से विद्युत आपूर्ति की जा रही है।  
उन्होंने कहा सोलन जिला में 33 के.वी के 14 उप केन्द्र, 66 के.वी के आठ उप केन्द्र, 132 के.वी के तीन उप केन्द्र और 220 के.वी के चार उप केन्द्र स्थापित है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने के लिए दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत लगभग 1492 लाख रुपए व्यय किये गए है।


सांसद ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री रोशनी योजना शुरू की गई है जिसमें गरीब परिवारों को निःशुल्क बिजली कुनेक्शन दिए जा रहे है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा 125 यूनिट से कम खपत वाले घरेलु उपभोक्ताओं को बिल में शतप्रतिशत उपदान की सुविधा दी गयी है, जिसका लाभ जिला के उपभोक्ताओं को मिलना आरम्भ हो गया है।
इससे पूर्व अधीक्षक अभियंता विद्युत विभाग एम.एस. गुलेरिया ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए बताया कि जिला सोलन में 7.350 मेगा वाट क्षमता के सोलर पॉवर प्लांट लगाये गए है। शहरी क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने के लिए एकीकृत विद्युत विकास योजना के अंतर्गत लगभग 1272 लाख रूपए व्यय किये गए है।
इस अवसर पर बिजली बोर्ड ने गांवों में किए जा रहे विद्युतीकरण कार्यों व विद्युत आबंटन प्रणाली को सुदृढ़ करने, एनटीपीसी, पीजीसीएल तथा एसईसीआई द्वारा विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के विषय में भी लघु फिल्में दिखाई गई।


कार्यक्रम में सप्तक कला मंच सोलन के कलाकारों द्वारा ऊर्जा क्षेत्र की उपलब्धियों व कल्याणकारी योजनाओं पर नुक्कड़ नाटक व समूह गान प्रस्तुत किया गया।
पुर्व विधायक नालागढ़ के एल ठाकुर ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए।  


इस अवसर पर विधायक दून विधानसभा परमजीत सिंह पम्मी, उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी,  उपाध्यक्ष जल प्रबंधन बोर्ड दर्शन सिंह सैनी, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष अशोक शर्मा,एस डी एम महेन्द्र पाल गुर्जर, अधिशासी अभियंता नालागढ़ हिमेश धीमान, तहसीलदार निशा आजा़द, भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष वैद्यय, भाजपा मण्डल अध्यक्ष नालागढ़ बलदेव ठाकुर, एस.जे.वी.एन शिमला के अतिरिक्त महाप्रबंधक राजीव दोहरू, अरूण कुमार, तथा विद्युत की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
.0.

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page