ब्युरो, दैनिक हिमाचल न्यूज(कुनिहार):- राजकीय उच्च पाठशाला खरडहट्टी में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।

इस दौरान विद्यालय परिसर के आसपास पौधा रोपण किया गया। वन मंडल कुनिहार के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
विद्यालय में छुटियां होने के बाबजूद भी स्कूली बच्चों ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया।इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा उप निदेशक उच्चतर जगदीश नेगी ने शिरकत की तो वन्ही विशेष अतिथि के तौर पर वन मंडल अधिकारी कुनिहार एच के गुप्ता मौजूद रहे । मुख्य अध्यापिका ममता गुप्ता द्वारा मुख्यातिथि व विशेष अतिथि को पुष्प कुछ भेंटकर स्वागत किया गया। मुख्यातिथि जगदीश नेगी द्वारा पहला पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

उसके उपरांत स्कूली बच्चों ,स्टाफ व वन विभाग के कर्मियों के सहयोग से भेहड़ा, हरड, आमला आदि प्रजाति के लगभग 400 पौधे रोपित किए गए। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि वनों का मानव जीवन मे बड़ा महत्व है वन है तो हम है अगर हम वनों की सुरक्षा नही करेंगे तो हम भी सुरक्षित नही रहेंगे ।
वन वातावरण को शुद्ध रखने के साथ साथ अन्य कई जरूरते भी पूरी करते है। उन्होंने कहा कि पौधा रोपण करने के साथ हमे उनकी देखभाल का प्रण भी लेना चाहिए तभी इस कार्यक्रम का लाभ होगा। वन मण्डलाधिकारी एच के गुप्ता ने भी इस अवसर पर अपने सम्बोन्धन मे अपील करते हुए कहा कि हर नागरिक को वनों को सुरक्षित रखने व पौधरोपण की जिम्मेवारी लेनी चाहिए तभी ऐसे कार्यक्रम सफल हो पाएंगे।

इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य ममता गुप्ता ,मनोज शर्मा, पुष्पांजलि, सीता राम व वन विभाग के कर्मचारियों सहित स्कूली स्टाफ व बच्चों ने भाग लिया।




