ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एडुकेशन द्वारा घोषित जमा दो के नतीजों में डीएवी अंबुजा विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल दाड़लाघाट के बच्चों ने एक बार फिर से अपना परचम लहराते हुए स्कूल को शिखर की ओर ले जाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने नए कीर्तिमान स्थापित किए।डीएवी अंबुजा के विज्ञान संकाय से 19 व वाणिज्य संकाय से कुल 32 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया तथा जिनमे सभी उत्तीर्ण घोषित हुए।विज्ञान संकाय में आशुतोष चहल 94.4 प्रतिशत अंक लेकर पहले,अक्षित ठाकुर 91 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे तथा अमन शर्मा 87.4 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे।
वहीं वाणिज्य संकाय में शगुन चंदेल 92 प्रतिशत अंकों के साथ पहले,रोहित ठाकुर 88.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे और पलक 88 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे।विज्ञान संकाय में कुल 19 परीक्षार्थियों में से 14 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल किए।
वहीं वाणिज्य संकाय में 32 में से 10 बच्चों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन दीपक जसुजा ओर प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने बच्चों को ढेर सारी शुभकामनायें दी।प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने कहा की इस बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम,अभिभावकों का साथ और निपुण तथा योग्य अध्यापकों की मेहनत को जाता है।उन्होने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत से आगे बढ्ने तथा सफलता की बुलंदियों को छूने की प्रेरणा दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।









