ब्युरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- द एसवीएन बडोरघाटी कुनिहार सीबीएसई कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम शत -प्रतिशत रहा जिससे विद्यालय परिवार व अभिभावकों में खुशी की लहर है। विद्यालय प्रबंधक टी सी गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा में विद्यालय के 24 बच्चे बैठे थे जिसमे सभी बच्चे फर्स्ट डिवीजन में उतीर्ण हुए है।
विद्यालय में विद्यार्थी आर्यन पंवर ने 90 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है।

साहिल ठाकुर व मीनल शर्मा ने 86 प्रतिशत अंक लेकर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

वहीं अंशुल भार्गव ने 84 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है।

टी सी गर्ग ने बेहतरीन परीक्षा परिणाम के लिए अध्यापकों व अभिभावकों सहित बच्चों को बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।





