ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की उपमण्डल के कोटली में स्थित 11वीं गृह रक्षा वाहिनी के प्रशिक्षण केंद्र में गृह रक्षा के जवानों ने प्रशिक्षण केंद्र कोटली के इंचार्ज के नेतृत्व में रिफ्रेशर कोर्स के दौरान रोड मार्च किया । इसकी जानकारी देते हुए प्रशिक्षण केंद्र कोटली के इंचार्ज योगेन्द्र गौतम ने बताया कि यह मार्च जवानों द्वारा कोटली से लुटरू महादेव अर्की तक किया गया। उन्होंने बताया कि रिफ्रेशर कोर्स के दौरान जवानों द्वारा एक रोड मार्च किया जाता है ।

गौतम ने बताया कि रिफ्रेशर कोर्स में फील्ड क्राफ्ट का एक पाठ है जिसमें जवानों को एबुश लगाना, पैट्रोलिंग,गश्त,रैकी करना,दुश्मनों से लड़ने सहित अन्य क्रियाओं के बारे में बताया जाता है । जिसके अंतर्गत इस बारे उन्हें जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि एक वर्ष में पांच रिफ्रेशर कोर्स होते है तथा यह दूसरा रिफ्रेशर कोर्स है जिसमें 50 जवानों ने भाग लिया । इस मौके पर हवलदार मेजर पूर्ण चंद, प्रशिक्षक गगन कुमार, यशपाल सहित जवान मौजूद रहे ।





