दाड़लाघाट,दैनिक हिमाचल न्यूज़/ब्यूरो
राजकीय माध्यमिक विद्यालय कोलका में एक पेड़ मेरे स्कूल के नाम गतिविधि के अंतर्गत विद्यालय और मंदिर परिसर में पीपल,बरगद,रुद्राक्ष,चंपा,हरड़, बहेड़ा,आंवला और कचनार इत्यादि के पौधे लगाए गए।विद्यालय में बच्चे अपने अभिभावकों के साथ आए और विद्यालय मंदिर व उसके साथ लगते क्षेत्र में पौधारोपण किया।इस कार्य में विद्यालय प्रबंधन समिति की प्रधान सुनीता ठाकुर सहित समस्त सदस्य व कोलका महिला मंडल व मंदिर समिति के सदस्य शामिल रहे।