ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की, 27 जून को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की तहसील मुख्यालय में सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी। ब्लॉक कांग्रेस अर्की के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश कश्यप ने जानकारी देते हुए कहा कि कल यानी 27 जून सोमवार को अर्की मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन मोदी सरकार द्वारा युवा विरोधी अग्निवीर योजना एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कयय जायेगा इसके साथ ही एसडीएम अर्की को ज्ञापन सौंपा जाएगा ।

उन्होंने कांग्रेस के सभी अग्रणी संगठन,युवा कांग्रेस,सेवादल, महिला कांग्रेस मोर्चा,इंटक,आल इंडिया कांग्रेस बिग्रेड के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।



