
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में अंतराष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया।इस अवसर पर अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट के सौजन्य से योग के रिसोर्स पर्सन सत्या वती,आरती,राजेन्द्र और राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित सेवा निवृत शास्त्री मस्त राम विशेष रूप से उपस्थित रहे।सबसे पहले वरिष्ठ प्रवक्ता मोहिंदर पाल ने सभी का स्वागत किया और योग दिवस की बधाई दी।इसके उपरांत रिसोर्स पर्सन सत्य वती ने विस्तार से विभिन्न प्रकार की योग क्रियाओं,प्राणायाम व आसनों के बारे में बताया तथा अपने वक्तव्य में कहा कि आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में व्यक्ति सिर्फ योग का सहारा लेकर ही स्वस्थ रह सकता है।विद्यालय के लगभग 160 विद्यार्थियों और स्टाफ के 40 सदस्यों ने विभिन्न प्रकार के योग आसन,सूक्ष्म व्यायाम,और प्राणायाम विद्यालय के डीपीई धर्म दत्त के दिशा निर्देशन में किए।प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने सभी विद्यार्थियों और सभी अध्यापकों को योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी तथा इसे अपने जीवन में नियमित रूप से अपनाने की अपील की ताकि देश और प्रदेश के सभी नागरिक स्वस्थ रह सके और देश निर्माण में अपना सहयोग कर सकें।इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता मोहिंदर पाल,नरेंद्र कपिला,राकेश कुमार,विनोद कुमार,धनी राम,जेपी मिश्रा,सुरेन्द्र कुमार,अमर सिंह वर्मा,मदन लाल,मुकेश कुमार,जितेंद्र चंदेल,विजय कुमार,नीरज,रंजना,सुषमा,नीलम शुक्ला,रेणुका,अनीता कौंडल,अंजना,संतोष,जागृति,किरण बाला,मंजू,डॉक्टर अनीता,वीना सहित स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित थे।






