ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) 21 जून को विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुघार के प्रांगण में समस्त छात्रों एवं अध्यापकों ने इस दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से योग के महत्व को जाना।इन प्रतियोगिताओं में प्रश्नोत्तरी,नारा लेखन एवं चित्रकारी का आयोजन किया गया।शारीरिक शिक्षक प्रदीप गौतम ने विभिन्न आसनों का अभ्यास छात्रों को करवाया जिनमें ताड़ आसन,पद्मासन,चक्रासन,शवासन एवं सूर्य नमस्कार प्रमुख थे।शास्त्री राजेश शर्मा ने छात्रों को अष्टांग योग के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा प्राणायाम के महत्व को समझाया।प्रधानाचार्य रेखा राठौर ने छात्रों को सुबह सूर्योदय से पहले उठने के फायदे बताएं एवं प्राणायाम और योगासनों के नियमित अभ्यास करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया।