ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- दाड़लाघाट,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी (अर्की) का प्रथम सरस्वती स्थापना दिवस व वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधीश सोलन कृतिका कुल्हारी रही। जिला उप शिक्षा निदेशक एलिमेंट्री दिवान चंदेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वहीं जिलाधीश सोलन की माता उर्मिला कुल्हारी विशेष अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित रही। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर आयोजन समिति व स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि व साथ आए अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन कर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर हुई। स्कूल की छात्राओं द्वारा वन्दे मातरम् व सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।तत्पश्चात् स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा मुख्य अतिथि व साथ आए अतिथियों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष टेक चंद ने अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि व आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया व स्कूल की समस्याओं को उजागर किया।शिक्षा उप निदेशक सोलन दिवान चंदेल ने अपने सम्बोधन में बच्चों से कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया।

प्रधानाचार्य भूपेन्द्र गुप्ता ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व स्कूल की शैक्षणिक व शारीरिक गतिविधियों से मुख्यातिथि को अवगत करवाया।मुख्यातिथि जिलाधीश सोलन कृतिका कुल्हारी ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों के लिए सहज व स्वभाविक शिक्षा सुनिश्चित करें।अपनी उम्मीदों के दबाव तले अपने बच्चों कों न पिसने दें।

आज बच्चों के शारीरिक विकास में सबसे बड़ी बाधा पढ़ाई के कारण पैदा होने वाला मानसिक दबाव है।उन्होंने प्रशासन की ओर से स्कूल को हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया।इस कार्यक्रम में नायब तहसीलदार दाडलाघाट इन्द्र कुमार,अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के कार्यक्रम अधिकारी भूपेन्द्र गांधी,पंचायत प्रधान नोख राम,उप प्रधान तुलसीराम, स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान टेक चंद,पूर्व आदर्श शिक्षा समिति के प्रधान बाबूराम,पूर्व प्रधान मदन ठाकुर,जय चंद,विभिन्न विभागों के अधिकारी,बच्चों के अभिभावक,स्कूल स्टाफ व बच्चे भी उपस्थित रहे।

ये बच्चे हुए सम्मानित..
वार्षिक परीक्षा में कक्षा छठी से 12वीं तक टॉपर बच्चों को जिलाधीश सोलन कृतिका कुल्हारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वाले छात्र छात्राओं में राहुल,दीक्षा,दीपिका,मनीष,ललित,राज,मोहित,आशीष,मनीषा,शिवानी,हर्षा,प्रिया,आंचल,नीरज,गुंजन,तमन्ना,कोमल,कशिश,हर्षिता,आंचल आदि शामिल रहे। वहीं हर्षिता को बेस्ट स्टूडेंट्स का अवार्ड दिया गया ।

