दाड़लाघाट,दैनिक हिमाचल न्यूज़/ब्यूरो
ग्राम पंचायत चाखड में प्रधान गुरुदेई की अध्यक्ष्ता में सफाई अभियान किया जा रहा है।इस दौरान पंचायत के हर वार्ड को साफ रखने की शपथ ली गयी।प्रधान गुरदेई ने बताया कि इस मौके पर लोगो को भी जागरूक किया जा रहा है,कि स्वच्छता पर्यावरण के लिए काफी जरुरी है और स्वच्छता से ही बीमारियों को कम किया जा सकता है,अगर हमारे आसपास वातवरण साफ़ होगा तो हम भी स्वस्थ रहेंगे।इस अवसर पर पंचायत सचिव,वार्ड सदस्य और आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहे।