
एजेंसी,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सरकार ”एक भारत एक स्वास्थ्य” की भावना के साथ स्वास्थ्य के ऐसे बुनियादी ढांचे के निर्माण का प्रयास कर रही है जो बडे शहरों तक ही सीमित न रहे बल्कि हर जिले, ब्लॉक और गांव में जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में मददगार हो।

केंद्रीय बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रावधानों पर चर्चा के लिए एक वेबिनार में प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में समग्र दृष्टिकोण अपनाया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा को अधिक समावेशी तथा मजबूत बनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।मोदी ने कहा कि यह बजट पिछले सात वर्षों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और बदलाव के प्रयासों के विस्तार को दर्शाता है।
