
एजेंसी,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-यूक्रेन में भारतीय मिशन ने भारतीय नागरिकों को सीमा चौकियों पर नहीं जाने का परामर्श दिया है। परामर्श में मिशन ने कहा कि विभिन्न सीमा चौकियों पर स्थिति संवेदनशील है और दूतावास भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से बाहर निकालने के लिए पड़ोसी देशों में दूतावासों के साथ लगातार काम कर रहा है। मिशन ने कहा कि बिना पूर्व सूचना के सीमा चौकियों तक पहुंचे भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने में दूतावास को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

दूतावास ने कहा कि स्थिति से पूरी तरह अवगत हुए बिना, सीमा चौकियों तक पहुंचने की तुलना में यूक्रेन के पश्चिमी शहरों में रहना सुरक्षित और उचित है। इन शहरों में पानी, भोजन, आवास और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध है।

मिशन ने कहा कि वर्तमान में पूर्वी क्षेत्र में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे अगले आदेश तक जहां तक संभव हो सके घर के अंदर या आश्रय स्थलों में रहें। दूतावास ने उन्हें अनावश्यक आवाजाही से बचने की भी सलाह दी।
