ग्राम पंचायत पट्टा में स्वयं सहायता समूहों की हुई बैठक आयोजित ।

ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज़

अर्की,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विकासखंड कुनिहार की ग्राम पंचायत पट्टा के स्वयं सहायता समूहों की बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में विकासखंड कुनिहार से सीआरपी नीमा ठाकुर ने बताया कि एमआरएलएम के तहत जो समूह बने हैं उन्हें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बारे में बताया गया ।

इसके साथ ही दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को सक्षम बनाकर उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवाना है । नीमा ठाकुर ने कहा कि महिलाएं अपने ग्रुप से आजीविका कैसे बढ़ा सकते हैं उसके लिए उन्हें हस्तशिल्प से बनी वस्तुएं और फूड जैसे कार्य करने के लिए प्रेरित किया । बैठक में विभिन्न समूहों की महिलाएं व वार्ड सदस्य मौजूद रहे ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page