बॉयज स्कूल अर्की में व्यावसायिक शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – उपमंडल मुख्यालय स्थित राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की, जिला सोलन में व्यावसायिक शिक्षकों के लिए रोजगार योग्यता शिक्षा पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश के तत्वावधान में तथा मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से 28 से 30 जनवरी 2026 तक संचालित हुआ, जिसमें जिला सोलन के अर्की और धुंदन शिक्षा खंडों से 30 व्यावसायिक शिक्षकों ने भाग लिया।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को करियर साक्षरता, जीवन कौशल, वित्तीय साक्षरता, लैंगिक समानता, बाल संरक्षण और कार्यक्रम क्रियान्वयन जैसे विषयों पर गहन जानकारी दी गई। अनुभवात्मक शिक्षण पद्धति के माध्यम से शिक्षकों को यह समझाया गया कि किस प्रकार इन विषयों को कक्षा शिक्षण से जोड़कर विद्यार्थियों की रोजगार प्राप्त करने की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप तैयार इस प्रशिक्षण में गतिविधि आधारित शिक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया। समूह कार्य, सहभागिता आधारित अभ्यास, भूमिका निर्वहन और व्यवहारिक गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों को विषयवस्तु को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रशिक्षित किया गया।


इस अवसर पर ब्लॉक परियोजना अधिकारी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य राज कुमार गौतम ने प्रतिभागी शिक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण व्यावसायिक शिक्षा को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों और प्रतिभागियों को बधाई दी।


प्रशिक्षण के सफल संचालन में मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के कार्यक्रम समन्वयक भूपेश शर्मा और ब्लॉक समन्वयक अमर सिंह का विशेष योगदान रहा। अर्की और धुंदन शिक्षा खंड के मास्टर प्रशिक्षक खेम राज, पवना वर्मा और भावना चंदेल ने भी प्रशिक्षण के दौरान शैक्षणिक एवं तकनीकी सहयोग प्रदान किया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम व्यावसायिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के साथ-साथ विद्यार्थियों को भविष्य के लिए अधिक सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page