ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज– शिक्षा खंड अर्की के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक पाठशाला जलाणा को हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण परिषद द्वारा लगातार दूसरी बार हरित स्कूल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान विद्यालय द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं हरित गतिविधियों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया।

इस संबंध में भारतीय विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पाठशाला की यूथ एवं इको क्लब प्रभारी अनीता कंवर को सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट की निदेशक सुनीता नारायण ने सम्मानित किया।
पाठशाला की मुख्य अध्यापिका ने इस उपलब्धि का श्रेय पाठशाला प्रबंधन समिति, विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों तथा समस्त कर्मचारियों को देते हुए कहा कि यह पुरस्कार सामूहिक प्रयासों और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का परिणाम है।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष पूरे हिमाचल प्रदेश से कुल 30 सरकारी एवं निजी विद्यालयों को यह पुरस्कार प्रदान किया गया है, जिनमें केवल दो प्राथमिक विद्यालयों का चयन किया गया, जिसमें प्राथमिक पाठशाला जलाणा का नाम भी शामिल है। यह उपलब्धि क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है और अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।




