ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़- जिला पुलिस सोलन की एसआईयू (SIU) टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चिट्टा तस्करी के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एसपी सोलन की पुष्टि के आधार पर सामने आई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 20 जनवरी 2026 को एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कोठी चौक कुनिहार में एक युवक को काबू किया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से करीब 10 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई।

आरोपी की पहचान चमन ठाकुर ,निवासी गांव चम्यावल, डाकखाना सुझायला, तहसील अर्की, जिला सोलन, उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस थाना कुनिहार में FIR नंबर 07/2026 दिनांक 20.01.2026 धारा 21, 29 ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
आरोपी चमन ठाकुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से तीन दिन का पुलिस हिरासत रिमांड प्राप्त कर गहन पूछताछ की गई। पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण से खुलासा हुआ कि आरोपी ने यह चिट्टा ढकोली, जीरकपुर (पंजाब) से खरीदा था।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की बैकवर्ड लिंकज के आधार पर मुख्य आरोपी व सप्लायर विशाल ठाकुर पुत्र प्रेम सिंह, निवासी आदर्श एन्क्लेव, ढकोली, एसएएस नगर मोहाली (पंजाब), उम्र 26 वर्ष को 22 जनवरी 2026 को ढकोली, जीरकपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से करीब 7 ग्राम चिट्टा भी बरामद किया गया।

जांच में सामने आया है कि आरोपी विशाल ठाकुर पिछले काफी समय से चिट्टा सप्लाई में संलिप्त था। वह इससे पहले पुलिस थाना बालूगंज, जिला शिमला में भी चिट्टा तस्करी के मामले में गिरफ्तार रह चुका है। इसके अलावा वर्ष 2025 में पुलिस थाना कुनिहार में दर्ज एक अन्य मामले में भी इसे बैकवर्ड लिंकज के आधार पर गिरफ्तार किया गया था, जिसमें इसके कब्जे से 122 ग्राम से अधिक चिट्टा बरामद हुआ था। आरोपी 19 दिसंबर 2025 को जमानत पर रिहा हुआ था, लेकिन इसके बाद फिर से नशा तस्करी में संलिप्त पाया गया।
एसपी सोलन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर पांच दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है। पुलिस नशा तस्करी के नेटवर्क को पूरी तरह से उजागर करने के लिए सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।

