देश दीपक दामेस.दैनिक हिमाचल न्यूज.किन्नौर –
जनजातीय जिला किन्नौर में करीब 100 दिन के लंबे अंतराल के बाद बर्फबारी और बारिश होने से जिले के किसान-बागवानों में खुशी की लहर है। 15 अक्तूबर के बाद जिले में एक भी दिन बारिश नहीं हुई थी, लेकिन 23 जनवरी 2026 से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है।

स्थानीय बागवानों का कहना है कि यह बर्फबारी सेब सहित अन्य फसलों के लिए औषधि का कार्य करेगी और भूमि में नमी बढ़ने से आगामी सीजन में बेहतर उत्पादन की उम्मीद जगी है। चोलिंग क्षेत्र के बागवान भजन सिंह मोइलास ने बताया कि लंबे समय से सूखे के बाद हुई यह बर्फबारी किसानों के लिए संजीवनी साबित होगी।
हालांकि बर्फबारी के चलते जिले में जनजीवन प्रभावित भी हुआ है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 सहित अधिकांश ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। रिकांगपिओ, पूह, छितकुल सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों के मार्ग पूरी तरह बंद हैं। जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में करीब 6 इंच बर्फ जम चुकी है, जबकि छितकुल में लगभग एक फीट तक बर्फबारी दर्ज की गई है। पूह क्षेत्र में करीब 9 इंच और निचार में लगभग 7 इंच ताजा हिमपात हुआ है। मीरु गांव में भी आधा फीट से अधिक बर्फबारी देखी गई है

उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से एहतियात बरतने की अपील करते हुए ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचने को कहा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 से 48 घंटे तक मौसम खराब रहने और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी रहने की संभावना है।

