ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद् ने टीजीटी संस्कृत एवं टीजीटी हिन्दी पद को पुनः जिला कैडर घोषित किए जाने संबंधी विभागीय दावों को नियमों के विरुद्ध और पूरी तरह निराधार बताया है। परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद् के पदाधिकारियों ने इस विषय पर संयुक्त बयान जारी कर शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष कमलकांत गौतम ने बताया कि वर्तमान भर्ती एवं पदोन्नति नियमों और आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार टीजीटी संस्कृत एवं टीजीटी हिन्दी की नियुक्ति एवं अनुशासनात्मक प्राधिकारी निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा (वर्तमान में विद्यालयीय शिक्षा हिमाचल प्रदेश) है। ऐसे में इस पद को जिला कैडर मानना सेवा नियमों की मूल भावना का उल्लंघन है।

परिषद् का कहना है कि यदि कोई पद जिला कैडर का होता है तो उसकी नियुक्ति और अनुशासनात्मक शक्तियां जिला स्तर पर उप-निदेशक के पास होती हैं, जबकि टीजीटी संस्कृत एवं हिन्दी के मामले में सभी शक्तियां निदेशक स्तर पर केंद्रित हैं। यह स्पष्ट रूप से इस पद के राज्य कैडर होने का प्रमाण है। परिषद् ने यह भी बताया कि सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त जानकारी में भी इस पद को राज्य कैडर ही दर्शाया गया है।

परिषद् ने विभाग से सीधा प्रश्न किया है कि आखिर किस अधिसूचना या नियम के तहत टीजीटी संस्कृत एवं हिन्दी को जिला कैडर घोषित किया गया है। परिषद् का आरोप है कि विभाग के पास इस संबंध में कोई वैधानिक अधिसूचना या नियम संशोधन उपलब्ध नहीं है और केवल प्रशासनिक व्याख्या के आधार पर शिक्षकों के हितों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष कमलकांत गौतम ने कहा कि किसी भी पद के कैडर में बदलाव केवल मंत्रिमंडल के निर्णय और उसके बाद जारी आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से ही संभव है।

वर्तमान में टीजीटी संस्कृत एवं हिन्दी के भर्ती एवं पदोन्नति नियम राजपत्र में प्रकाशित हैं, जिनमें इसे राज्य कैडर के रूप में दर्शाया गया है।
हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद् ने प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग से मांग की है कि इस विषय पर स्थिति तुरंत स्पष्ट की जाए। परिषद् ने चेतावनी दी है कि यदि विभाग टीजीटी संस्कृत एवं हिन्दी को जिला कैडर मानता है तो उससे संबंधित नियम संशोधन की अधिसूचना सार्वजनिक की जाए, अन्यथा इसे नियमानुसार राज्य कैडर के रूप में ही बहाल रखा जाए।


