ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़- दाड़लाघाट पुलिस ने नए साल के पहले दिन अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद की है। पुलिस थाना दाड़लाघाट में इस संबंध में FIR नंबर 01/26 दिनांक 02.01.2026 धारा 39(1)(A) हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम एवं 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 01 जनवरी 2026 को दाड़लाघाट थाना क्षेत्र के छामला में पुलिस टीम गश्त व कानून-व्यवस्था ड्यूटी पर थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक TATA Goods Carrier वाहन (नंबर HP-82A-4645) में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नवगांव में नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका और जांच की।

वाहन में सवार दो व्यक्तियों की पहचान राहुल पुत्र पवन कुमार निवासी गांव छपरोल, डाकघर गाग्गल, तहसील बल्ह, जिला मंडी तथा अजय कुमार पुत्र गुरदियाल सिंह निवासी गांव कशारला, डाकघर रत्ती, तहसील बल्ह, जिला मंडी के रूप में हुई। वाहन की तलाशी के दौरान डाले से कुल 130 पेटियां शराब (1560 बोतलें) बरामद की गईं। इनमें 55 पेटियां अंग्रेजी शराब (660 बोतलें) तथा 75 पेटियां देसी शराब (900 बोतलें) शामिल हैं, जिनमें ऊना नंबर-1 और संतरा पैराडाइज ब्रांड की शराब पाई गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों से शराब के संबंध में वैध परमिट या लाइसेंस मांगा गया, लेकिन वे कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों से प्रयुक्त वाहन को जब्त कर पुलिस कब्जे में ले लिया गया। साथ ही दोनों को धारा 35(3) BNSS के तहत नोटिस देकर पाबंद किया गया है। आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। मामले में आगे की जांच जारी है।
इस पूरे मामले की पुष्टि एसपी सोलन द्वारा की गई है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है और भविष्य में भी ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

