ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- बार एसोसिएशन अर्की के चुनाव आज सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता तुलसीराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुए इन चुनावों में सभी पदों पर सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

चुनाव परिणामों के अनुसार भूपेंद्र कुमार शर्मा को अध्यक्ष, अजय कौशल को उपाध्यक्ष, प्रेमलाल सहगल को महासचिव, रमन शर्मा को कोषाध्यक्ष, नितीश भारद्वाज को प्रेस सचिव तथा अमिता ठाकुर को लाइब्रेरियन चुना गया।

चुनाव के उपरांत बार के सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। साथ ही पूर्व अध्यक्ष जोगेंद्र ठाकुर एवं उनकी पूरी कार्यकारिणी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई।
इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार शर्मा ने बार के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे भविष्य में सभी अधिवक्ताओं को साथ लेकर शेष बचे कार्यों को पूर्ण करने तथा बार एसोसिएशन के हित में निरंतर कार्य करने का प्रयास करेंगे।





