ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- एहसास क्लब के सौजन्य से हिम एकादश समिति द्वारा आयोजित पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन–2 का भव्य शुभारंभ महाराजा पद्म सिंह मेमोरियल स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर समिति के सदस्यों द्वारा उनका फूलमालाओं व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि राजेंद्र ठाकुर ने खिलाड़ियों और उपस्थित जनसमूह को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के खेल आयोजनों से युवाओं को नशे से दूर रखने में सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि खेल ही युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का सशक्त माध्यम है और ऐसे आयोजन समाज के लिए प्रेरणादायक साबित होते हैं। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए हिम एकादश समिति एवं एहसास क्लब की सराहना की।

प्रतियोगिता का पहला मुकाबला जॉबल झमरोट पंचायत और स्तडोल पंचायत के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करते हुए स्तडोल पंचायत की टीम ने 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाए। टीम की ओर से विनोद ने नाबाद 31 रन और विकास ने 30 रनों की उपयोगी पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए जॉबल झमरोट की टीम ने 9 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस दौरान अंकुश परिहार ने 37 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।

क्लब के सचिव विनीत ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता की एंट्री फीस 5000 रुपये रखी गई है। विजेता टीम को 77,777 रुपये नकद व ट्रॉफी, जबकि उपविजेता को 55,555 रुपये नकद व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता के मैच व्हाइट लेदर बॉल से खेले जा रहे हैं तथा दूसरे राउंड से मैन ऑफ द मैच पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
इस अवसर पर एहसास क्लब के अध्यक्ष हरजिंदर ठाकुर, हिम एकादश कमेटी के अध्यक्ष दलजीत कंवर, महासचिव राहुल कंवर, विनीत, मनोज गर्ग, मुकुल ठाकुर, सनी कंवर, अंकुर ठाकुर, ऋषभ कंवर सहित अनेक खेल प्रेमी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



