ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज- क्रिसमिस के उपलक्ष्य में डीसीएम लैंड ऑफ गॉड स्कूल में विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल परिसर में उत्सव का माहौल देखने को मिला।

नन्हे-मुन्ने बच्चे सांता क्लॉज बनकर स्कूल पहुंचे और विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर क्रिसमिस की खुशियां मनाईं।
स्कूल की प्रिंसिपल रीना पांटा ने विद्यार्थियों को प्रभु यीशु मसीह के जीवन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने दुनिया को प्रेम, शांति, एकता और भाईचारे का संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान डांस, सिंगिंग सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चों ने “जिंगल बेल-जिंगल बेल” जैसे गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांता क्लॉज बनकर एक-दूसरे को गिफ्ट भी बांटे।





