शिमला की देवली कॉलोनी में आवारा कुत्ते के मुंह में मिला नवजात का शव, थाना ढली में मामला दर्ज

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- दिनांक 23 दिसंबर 2025 को थाना ढली के क्षेत्राधिकार में देवली कॉलोनी स्थित नंद कॉटेज के पास एक आवारा कुत्ते द्वारा अपने मुंह में नवजात शिशु को ले जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

प्रतीकात्मक छायाचित्र


पुलिस द्वारा आसपास के रिहायशी क्षेत्र में पूछताछ की गई। मौके से बरामद नवजात शिशु एक पुरुष शिशु पाया गया, जो मृत अवस्था में था। प्रारंभिक जांच में शिशु के सिर, चेहरे और पीठ के हिस्से पर किसी जंगली जानवर अथवा कुत्ते द्वारा काटे या खाए जाने के निशान प्रतीत हुए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्रवाई शुरू की। मृत नवजात शिशु का शव पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला के फॉरेंसिक विभाग भेजा गया, जहां शव-विच्छेदन कर आवश्यक नमूने व अन्य प्रदर्श सुरक्षित किए गए हैं। आईजीएमसी शिमला द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य जांच रिपोर्ट बाद में उपलब्ध कराई जाएगी।


पुलिस द्वारा मृत नवजात शिशु की पहचान के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन समाचार लिखे जाने तक शिशु की पहचान नहीं हो पाई है। पहचान स्थापित न हो पाने के कारण शव को जीएमसी शिमला के शवगृह में रखा गया है।
इस संबंध में थाना ढली में अभियोग संख्या 155/25 दिनांक 23-12-2025 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 94 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है और घटना से जुड़े सभी तथ्यों की गहनता से जांच जारी है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page