लगदाघाट स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित, विधायक संजय अवस्थी ने किया अतिरिक्त कमरों का लोकार्पण

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़- अर्की विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लगदाघाट में गत दिवस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर विधायक ने विद्यालय परिसर में लगभग 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित 03 अतिरिक्त कमरों का लोकार्पण भी किया।


समारोह को संबोधित करते हुए विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि छात्रों के लिए शिक्षा के आधारभूत तत्वों को आत्मसात करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे भविष्य की चुनौतियों का सहजता से सामना कर सकें। उन्होंने कहा कि युवाओं को रटने के बजाय विषयों को समझने पर बल देना चाहिए। आधुनिक तकनीक और मोबाइल फोन इस दिशा में सहायक हो सकते हैं, बशर्ते उनका सही उपयोग किया जाए। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि मोबाइल पर मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञानवर्धन पर भी ध्यान दें और जानकारी विश्वसनीय माध्यमों से प्राप्त करें। विधायक ने अभिभावकों से भी अपील की कि वे युवाओं को पर्याप्त समय दें और संवाद के माध्यम से उनकी समस्याओं का समाधान करें।

उन्होंने कहा कि नियमित बातचीत युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखने में सहायक सिद्ध होती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गतिशील नेतृत्व में प्रदेश में बीते तीन वर्षों में शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव आए हैं। शिक्षा नीतियों में सुधार कर बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा को भी निखरने का अवसर मिलेगा।


संजय अवस्थी ने प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं—मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना, इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना तथा डॉ. वाई.एस. परमार ऋण योजना—की जानकारी देते हुए कहा कि इन योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए ग्राम केंद्रित योजनाएं आरंभ की गई हैं तथा प्राकृतिक खेती से उत्पादित मक्का, गेहूं व हल्दी के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की गई है। साथ ही गाय व भैंस के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी की गई है।
इस अवसर पर विधायक ने विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने लगदाघाट-सून संपर्क मार्ग के लिए 08 करोड़ रुपये स्वीकृत होने की जानकारी देते हुए बताया कि शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया आरंभ होगी। साथ ही विद्यालय में परीक्षा हॉल निर्माण के लिए 4.50 लाख रुपये, आयोजक समिति को 21 हजार रुपये तथा विद्यार्थियों के लिए 5100 रुपये देने की घोषणा की।


कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य हरबिंदर पाल ने अतिथियों का स्वागत किया और वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इसके उपरांत विधायक संजय अवस्थी ने हिमाचल प्रदेश सरकार के कार्यक्रम ‘विधायक गांव के द्वार’ के अंतर्गत जनसमस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को उनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश कश्यप, रमेश ठाकुर, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा, पंचायत प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page