ब्लॉक अर्की में 21 दिसंबर को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान, 6550 बच्चों को पिलाई जाएगी खुराक

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- ब्लॉक अर्की में 21 दिसंबर 2025 (रविवार) को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाई जाएगी, ताकि बच्चों को पोलियो जैसी गंभीर और अपंगता उत्पन्न करने वाली बीमारी से सुरक्षित रखा जा सके।


यह जानकारी कार्यकारी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बालकृष्ण ने दी। उन्होंने बताया कि पोलियो एक अत्यंत संक्रामक रोग है, जो मुख्य रूप से छोटे बच्चों को प्रभावित करता है और समय पर रोकथाम न होने की स्थिति में आजीवन अपंगता का कारण बन सकता है। उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे।

डॉ. बालकृष्ण ने सभी अभिभावकों से अपील की कि वे 21 दिसंबर को अपने घर के शून्य से पांच वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे को नजदीकी पोलियो बूथ पर अवश्य लाएं और उन्हें पोलियो की दो बूंद पिलवाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि बच्चा सर्दी, खांसी, बुखार या किसी अन्य सामान्य बीमारी से ग्रसित हो, तब भी उसे पोलियो की खुराक अवश्य पिलाई जानी चाहिए, क्योंकि इससे बच्चे के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता। उन्होंने बताया कि ब्लॉक अर्की में अभियान को सफल बनाने के लिए 81 से अधिक पोलियो बूथ स्थापित किए गए हैं। इन बूथों पर लगभग 6550 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

अभियान के दौरान लगभग 340 विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारी अपनी सेवाएं देंगे, जिनमें डॉक्टर, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ), आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आयुर्वेदिक विभाग के कर्मचारी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं। डॉ. बालकृष्ण ने बताया कि सभी टीमें पूरी तरह प्रशिक्षित हैं और यह सुनिश्चित किया गया है कि दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बच्चों तक पोलियो की खुराक पहुंचे। जो बच्चे किसी कारणवश 21 दिसंबर को खुराक से वंचित रह जाएंगे, उन्हें अगले दिन घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

उन्होंने नागरिकों से अभियान में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि “ना कोई बच्चा छूटे, ना कोई घर छूटे” के संकल्प के साथ सभी अभिभावक अपने बच्चों को दो बूंद जिंदगी की अवश्य पिलाएं, ताकि ब्लॉक अर्की, जिला सोलन और पूरा देश पोलियो मुक्त बना रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page