कुछ समय से थे अस्वस्थ , सुबह हुआ निधन।
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़ – सोलन जिला मुख्यालय से दैनिक जागरण समाचार पत्र से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार मनमोहन वशिष्ठ के पिता हीरा दत्त शर्मा का आज सुबह निधन हो गया। वे 71 वर्ष के थे। उनके निधन से परिवार, रिश्तेदारों के साथ-साथ पत्रकार जगत और क्षेत्र में शोक व्याप्त है।

हीरा दत्त शर्मा सरल स्वभाव और धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। उन्होंने भारतीय वायुसेना में कसौली में सेवाएं दीं तथा वहीं से सेवानिवृत्त हुए। सेवाकाल के दौरान उन्होंने अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया।
निधन के उपरांत वीरवार को उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मझला मधियाणा, ग्राम पंचायत नाहरी, विकास खंड धर्मपुर, जिला सोलन में किया गया। अंतिम संस्कार में कसौली विधायक विनोद सुल्तानपुरी सहित आसपास की पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, पत्रकार साथी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
सोलन और बद्दी क्षेत्र के विभिन्न पत्रकार संगठनों, सामाजिक संस्थाओं, पंचायत प्रतिनिधियों और शुभचिंतकों ने हीरा दत्त शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं।


