अर्की विधानसभा में आम आदमी पार्टी का संगठन विस्तार, कई लोगों ने थामा पार्टी का दामन

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़- अर्की विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी ने आगामी 2027 विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठन विस्तार की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसी कड़ी में अर्की विधानसभा क्षेत्र के कुनिहार में आयोजित बैठक के दौरान कई लोगों ने आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

बैठक में महिला विंग और अंबेडकर विंग की कमेटियों का गठन भी किया गया। जिला पर्यवेक्षक उदय डोगरा ने बताया कि पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। इस अवसर पर नारायण, राकेश, कमलेश, धर्मपाल, रोशन लाल, नारायण दास, जितेंद्र सिंह और चंपा देवी ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा।

बैठक को संबोधित करते हुए उदय डोगरा ने कहा कि आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस की वर्षों से चली आ रही पांच-पांच साल की अदला-बदली वाली राजनीति को समाप्त करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा 2027 को लेकर चाहे जितने सपने देखे, लेकिन जनता अब विकल्प चाहती है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ने लंबे समय तक जनता से झूठे वादे किए हैं।

डोगरा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस द्वारा घोषित कई गारंटियां वास्तव में आम आदमी पार्टी की नीतियों की नकल थीं, जिन्हें आज तक पूरा नहीं किया जा सका। उन्होंने कहा कि 2027 में आम आदमी पार्टी ‘हिमाचल मॉडल’ के साथ जनता के सामने आएगी, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, किसानों और बागवानों के लिए ठोस और व्यवहारिक नीतियां शामिल होंगी।

उन्होंने बताया कि आने वाले समय में जिला, ब्लॉक और बूथ स्तर पर नई टीमों का गठन किया जाएगा, ताकि पार्टी की नीतियों और वैकल्पिक राजनीतिक मॉडल को गांव-गांव और वार्ड-वार्ड तक पहुंचाया जा सके। डोगरा ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में एक ईमानदार, पारदर्शी और जनता-केंद्रित राजनीतिक विकल्प देने के लिए प्रतिबद्ध है।

बैठक में सोलन जिला अध्यक्ष जतिन मुसाफिर, जिला उपाध्यक्ष रणवीर मंडोत, रीता ठाकुर, जिला सचिव अशोक चंदेल, संदीप ठाकुर और नरेंद्र तंवर सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page