शालाघाट में अर्की कल्याण संस्था द्वारा बाघल कप का शुभारंभ, संतों के सान्निध्य में नशा-मुक्ति का संदेश

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़ – उपमंडल अर्की के शालाघाट स्थित अर्जुन खेल मैदान कोटली में अर्की कल्याण संस्था के तत्वाधान में “खेल खिलाओ–नशा भगाओ” थीम पर आधारित बाघल कप क्रिकेट प्रतियोगिता के द्वितीय संस्करण का शुभारंभ आज भव्य रूप से किया गया। शुभारंभ अवसर पर उपमंडल के संत-महात्माओं एवं गुरुद्वारा प्रमुखों की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को विशेष आध्यात्मिक स्वरूप मिला। संतों का स्वागत वाद्ययंत्रों की मधुर ध्वनि के साथ किया गया।


प्रतियोगिता का शुभारंभ संत-महात्माओं के सत्कार, पूजा-अर्चना एवं सामूहिक हवन-यज्ञ के साथ हुआ। हवन-यज्ञ के माध्यम से समाज में फैल रहे चिट्टा जैसे जानलेवा नशे के खिलाफ जागरूकता का संदेश दिया गया। संतों ने युवाओं से नशे से दूर रहकर खेल, अनुशासन और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया। अर्की कल्याण संस्था के संयोजक सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाकर उन्हें खेलों से जोड़ना है, जिससे उनका मानसिक और शारीरिक विकास सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान में केवल युवा ही नहीं, बल्कि माता-पिता और समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी आवश्यक है। शुभारंभ अवसर पर संत-महात्माओं में महंत प्रेम गिरी, महंत देव पूरी, महंत सुभाष पूरी, महंत हेमंत भारती, महंत जयदेव गिरी, महंत थानापति किशन पूरी, महंत दिगंबर सेवा भारती, महंत बलदेव पूरी, महंत महेश भारती सहित न्यारी दरबार से ओंकार सिंह वेदी (गुरु नानक वंशज) ने अपने विचार रखे। इसके अलावा समाजसेवक बालकराम शर्मा, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य व समाजसेवक हेतराम वर्मा, समाजसेवक परमिंदर ठाकुर, कामेश्वर ठाकुर, जगदीश ठाकुर, सुरजीत, नरेश ठाकुर, बगलामुखी माता मंदिर के पुजारी हेमराज शर्मा, सागर शर्मा, हरीश व नीरज ठाकुर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

संतों के संदेश और हवन-यज्ञ के उपरांत बाघल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में शहरोल इलेवन ने जीत दर्ज की। शहरोल इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शील्डू इलेवन को 10 ओवर में 115 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में शील्डू इलेवन की टीम 50 रन पर सिमट गई। प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला प्लाटा और जावड़ा के बीच जारी था।

अर्की कल्याण संस्था ने क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस सामाजिक और खेल आयोजन को सफल बनाने की अपील की। कार्यक्रम के निवेदक राजू ठाकुर और संयोजक सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि बाघल कप नशा-मुक्त समाज, सामाजिक एकता और स्वस्थ जीवनशैली की दिशा में एक सशक्त पहल है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page