कृष्णगढ़ उपतहसील की चंडी पंचायत में वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की जिला स्तरीय कार्यकारिणी की त्रैमासिक बैठक आयोजित
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- हिमाचल प्रदेश राज्य पेंशनर्स कल्याण संघ तथा जिला वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की त्रैमासिक बैठक चंडी (उप-तहसील कृष्णगढ़) स्थित सहकारिता विभाग के भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष एवं राज्य पेंशनर्स कल्याण संघ के मुख्य सलाहकार केडी शर्मा ने की, जबकि जिला महासचिव जगदीश पंवर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

जिला मीडिया प्रभारी डीडी कश्यप ने बताया कि बैठक की शुरुआत बीते दिनों दिवंगत हुए पेंशनर साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मौन रखकर की गई। महासचिव जगदीश पंवर ने वरिष्ठ नागरिकों के योगदान को स्मरणीय बताते हुए उन्हें नमन किया।

लंबित मांगों, ऐरियर भुगतान और मेडिकल बिलों पर गंभीर चर्चा
बैठक में पेंशनरों की लंबित मांगों, पेंशन संशोधन, एरियर, मेडिकल बिलों तथा विभिन्न विभागों में अटके भुगतान पर विस्तृत विमर्श किया गया।
जिलाध्यक्ष केडी शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संघ के संयुक्त फ्रंट के अध्यक्ष आत्माराम शर्मा के निर्देशानुसार एक प्रतिनिधिमंडल हाल ही में उपायुक्त सोलन से मिला और सरकार को पाँच सूत्रीय मांगों से जुड़ा ज्ञापन सौंपा गया।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 से लागू हुए नए वेतनमान का एरियर 2016 से जनवरी 2022 तक आज तक जारी नहीं हुआ है। इसी तरह लीव इनकैशमेंट, ग्रेच्युटी और कम्युटेशन का एरियर भी लंबित है।

केडी शर्मा ने यह भी बताया कि पेंशनरों के मेडिकल बिल पिछले चार–पांच वर्षों से विभिन्न विभागों में लंबित पड़े हैं, लेकिन सरकार ने इनके भुगतान हेतु बजट में कोई प्रावधान नहीं किया। महंगाई भत्ते का एरियर भी रुका हुआ है।
सरकार के रुख पर नाराजगी—चुनाव से पहले वादे, बाद में आर्थिक संकट का हवाला

केडी शर्मा ने कहा कि चुनाव से पूर्व सरकार ने पेंशनरों की सभी जायज़ मांगों को समाधान करने के वादे किए थे, लेकिन अब आर्थिक संकट का तर्क देकर पेंशनरों की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार के पास मंत्रियों और विधायकों के वेतन-भत्ते बढ़ाने के लिए आर्थिक संकट नहीं है, लेकिन जब पेंशनर अपने अधिकार मांगते हैं तो आर्थिक तंगी का बहाना बनाया जाता है।

17 दिसंबर को चंडी में जिला स्तरीय अखिल भारतीय पेंशनर्स दिवस
केडी शर्मा ने बताया कि 17 दिसंबर 2025 को जिला स्तरीय अखिल भारतीय पेंशनर्स दिवस समारोह चंडी में आयोजित किया जाएगा।
बैठक की जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी डीडी कश्यप ने बताया कि बैठक में जिला की सभी यूनिटों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

